इसी कड़ी में श्री पांडेय 22 जुलाई को सेक्टर 7 मार्केट के मंदिर के अलावा सेक्टर 7 पानी टंकी मैदान के पास स्थित मनिकम्मा मंदिर पहुंचकर माथा टेके व भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। श्री पांडेय ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि सावन के इस पावन पर्व पर जनता के लिए सुख समृद्धि वह भगवान से मांगने निकले है।
देश की 15वी राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाये जाने पर उन्होंने अपनी ओर से एवं छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से उन्हे निर्वाचित होने पर बधाइयाँ दी। उन्होंने आगे कहा कि 72 प्रतिशत से अधिक उन्हें वोट मिले है यह आदिवासी समाज की बड़ी जीत है। सर्वहारा समाज का यह बड़ा सम्मान है उन्हें मै पुनः बधाई देता हूँ।
पूर्व स्पीकर के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ में थे। जिनमे प्रमुख रूप से चन्ना केशवललू , शेलेंद्र सिंह , लल्लन यादव , राहुल भोसले , गोल्डी सोनी , अमर , जागीर सिंह , नीलम चिन्ना केशवललू के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व भक्तगण मौजूद थे।