Ads Area

मर्चेन्ट मिल विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित...

 भिलाई


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल जोन- 1 के अन्तर्गत मर्चेन्ट मिल विभाग में 19 जुलाई, 2022 को कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल एवं वायर राॅड मिल) अजय बेदी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) आर जी दलाल एवं सभी अनुभाग प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय बेदी, मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल एवं वायर राॅड मिल) के करकमलों द्वारा मर्चेन्ट मिल विभाग से दिलेशवर प्रसाद भिंजवार, वरिष्ठ तकनीशियन (विद्युत) को अप्रेल- 2022 के लिए एवं सुशील कुमार गुप्ता, सहायक रोलर-कम-वरिष्ठ आपरेटिव्ह को मई- 2022 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, पत्नी के नाम से प्रशंसा पत्र एवं मिठाई पैकेट प्रदान किया जाता है।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया तथा अन्य कार्मिकों को भी प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित करने को कहा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उप महाप्रबंधक (का.-मिल्स जोन- 1) राजीव कुमार ने पुरस्कार प्राप्त कर्मियों को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन, मर्चेन्ट मिल बिरादरी एवं कार्मिक विभाग के ओर से बधाई देते हुए बताया कि कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिए शिरोमणि पुरस्कार योजना नवम्बर- 2018 से अनवरत जारी है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए उस माह में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ कर्मचारी को सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त श्रम-कल्याण अधिकारी (का.-मिल्स जोन- 1) द्वारा किया गया।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.